केंद्र सरकार का जनता को उपहार, मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान होंगे सस्ते; जीएसटी में कटौती

केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीद पर जीएसटी कम कर दिया है।

535

मोबाइल फोन (Mobile Phone), टीवी (TV), फ्रिज (Fridge) या वॉशिंग मशीन (Washing Machine) जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic Goods) 1 जुलाई से सस्ते हो गए हैं। दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीद पर जीएसटी (GST) कम कर दिया है। अब यूजर्स को इन चीजों को खरीदने के लिए 31.3% जीएसटी नहीं देना होगा। सरकार ने इन सभी उत्पादों पर जीएसटी लगभग आधा कर दिया है। यानी आपके लिए ये सभी प्रोडक्ट खरीदना पहले से ज्यादा किफायती होगा।

सरकार ने वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, फ्रिज, घरेलू उपकरण, यूपीएस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर जीएसटी कम करके आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अभी तक इन सभी चीजों पर 31.3 फीसदी तक जीएसटी लगता था। लेकिन, अब इसे 18 से 12% कर दिया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर इस जीएसटी छूट को ट्विटर के माध्यम से साझा किया है। इससे ये डिवाइस यूजर्स के लिए और अधिक किफायती हो जाएंगी। यहां उन सभी चीजों की सूची दी गई है जो नई जीएसटी दर के कारण सस्ती हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- बुलढाणा बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मदद का किया ऐलान

27 इंच से छोटे टीवी सस्ते होंगे
वित्त मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, अगर आप 27 इंच या उससे छोटे साइज का टीवी खरीदते हैं तो आपको पहले के मुकाबले काफी कम कीमत चुकानी होगी। पहले सरकार 27 इंच तक के टीवी पर 31.3 फीसदी जीएसटी लेती थी, लेकिन अब सिर्फ 18 फीसदी जीएसटी लेगी। इसका मतलब है कि अब आपको 27 इंच के टीवी सस्ते दाम में मिलेंगे, लेकिन बड़े साइज के टीवी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मोबाइल फोन सस्ते होंगे
सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी कम कर दिया है, जिससे ग्राहकों के लिए यह सस्ता हो गया है। इससे पहले उपभोक्ता को मोबाइल फोन खरीदने पर 31.3 फीसदी जीएसटी देना पड़ता था। अब इसे घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे मोबाइल फोन कंपनियां अपने फोन की कीमत में कटौती कर सकेंगी।

देखें यह वीडियो- शरद पवार के बयान से उद्धव और उनकी पार्टी क्लीन बोल्ड हुई: आशीष शेलार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.