पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर थमने का नाम ही ले रहा है। पुरुलिया जिले में सोमवार को लापता भाजपा नेता बंकिम हांसदा (45) का शव एक खेत से बरामद किया गया। बंकिम भाजपा के मानबाजार इलाके के महासचिव थे एवम् पुरुलिया जिले के केंदाड़ी गांव में उनका निवास था। उनका शव उनके घर के पास ही एक धान के खेत से बरामद किया गया। पुरुलिया डीएसपी ने इस बाबत जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भाजपा नेता बंकिम हांसदा चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। उसके बाद लापता हो गए थे। स्थानीय भाजपा नेतृत्व का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने बंकिम की हत्या की है। भाजपा ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस लोगों के मन में भय पैदा करना चाहती है। ताकि चुनाव के दिन कोई भी विरोधी बाहर न निकले।
बहरहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मेदिनीपुर में भी एक भाजपा नेता का कथित अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। चिंतनीय पहलू तो यह है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा को लेकर देश का सुप्रीम कोर्ट भी पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग की भूमिका पर तीखी टिप्पणी कर चुका है। पिछले हफ्ते राज्य के राज्यपाल महोदय भी सरकार को हिदायत देते बोल चुके हैं कि हिंसा के साथ चुनाव संभव नहीं हो सकते । चुनाव में हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में शरद पवार, 5 जुलाई को नेताओं और पदाधिकारियों को एफिडेविट के साथ बुलाया
Join Our WhatsApp Community