शिवसेना ‘उबाठा’ गई, अब NCP भी गई; महाराष्ट्र से विपक्ष खत्म: सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब ऐसा गठबंधन होता है तो बेमेल होता है।

171

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के बीच दरार को लेकर तमाम राजनेताओं (Politicians) की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच भाजपा (BJP) के नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में शामिल होने पर उन्होंने कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ खड़ा है।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जैसी करनी, वैसी भरनी, ये कर्म का फल है। अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है। पहले शिवसेना गई, फिर अब एनसीपी गई। देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है. बाकी जगहों पर देखिए क्या होता है।”

ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है
उन्होंने आगे कहा, “यह गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है। अलग-अलग भ्रष्ट, बेईमान लोग, समान हितों के कारण एक साथ आ रहे हैं। जब ऐसा गठबंधन होता है, तो यह बेमेल है। यह वैचारिक नहीं है और अच्छा है” इसमें लोग बेचैन हो जाते हैं। ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे होते हैं जो देशहित में फैसला लेते हैं।”

यह भी पढ़ें- वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

अजित पवार बने डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी टूट गई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार दावा कर रहे हैं कि 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं। अजित पवार ने शिंदे-भाजपा सरकार से हाथ मिला लिया और खुद डिप्टी सीएम बन गए। अजित पवार के करीबी 9 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है।

देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र में सियासी हालात के बीच MNS का पोस्टर वायरल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.