महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गुलाबराव पाटिल का बड़ा दावा, कहा- अब कांग्रेस भी टूटेगी… इतने विधायक संपर्क में

महाराष्ट्र के शिंदे सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि अब कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने वाली है।

200

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी (Political) पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सोमवार (3 जुलाई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने दो नेताओं प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) और सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) पर सख्त कार्रवाई की, जिसके बाद पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट ने भी कई बड़े ऐलान किए। अजित पवार गुट ने अपने संगठन की रूपरेखा तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है और कई नामों की घोषणा भी कर दी है।

ऐसे में शिंदे सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल (Minister Gulabrao Patil) ने एक अलग बयान देकर हंगामा मचा दिया है। पाटिल ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) में भी बड़ी टूट होगी और उसके 17 विधायक पार्टी छोड़ देंगे। पाटिल के बयान से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।

यह भी पढ़ें- एनसीपी में शुरू नियुक्ति और बर्खास्तगी का दौर, नये प्रदेशाध्यक्ष बने सुनील तटकरे

मुंबई में बुलाई गई कांग्रेस की बैठक
मंगलवार (4 जुलाई) को 11 बजे मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे कांग्रेस पार्टी के सभी विधानसभा/विधान परिषद सदस्यों की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय, मुंबई में बुलाई गई है।

अजित पवार बने डिप्टी सीएम
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में शिवसेना ‘उबाठा’ के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी टूट गई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार दावा कर रहे हैं कि 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं। अजित पवार ने शिंदे-भाजपा सरकार से हाथ मिला लिया और खुद डिप्टी सीएम बन गए। अजित पवार के करीबी 9 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है।

देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र में सियासी हालात के बीच MNS का पोस्टर वायरल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.