‘लक्ज़री स्ट्रीट वेयर’ में नया ब्राण्ड है ‘नाइनटीन ओ फोर’। यह प्रीमियम कपड़ों का ब्राण्ड है, जिसमें टी शर्ट, हूडी को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसका लांच मंगलवार को शहर के एक पांच सितारा होटल में किया गया। ‘नाइनटीन ओ फोर’ को लांच करने के पीछे दो युवा चेहरे हैं, जो फैशन डिजाइनर और ब्राण्ड मैनेजमेंट एक्सपर्ट समीक्षा कानूलकर और दिशा शाह हैं।
भारत फैशन के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है। इससे प्रोत्साहित होकर मुंबई की समीक्षा कानूलकर और दिशा शाह ने एक अभिनव प्रस्तुति की है। ‘नाइनटीम ओ फोर’ लक्जरी स्ट्रीट ब्राण्ड है, जो यूथ को फोकस्ड करके डिजाइन किया गया है। वर्तमान के ब्राण्ड में समीक्षा और दिशा का नाइनटीन ओ फोर एक नयापन लेकर आया है। आनेवाले दिनों में प्रीमियम शर्ट और कॉर्ड्स भी शृंखला में शामिल किये जाएंगे। लक्जरी स्ट्रीट वेयर में XS से लेकर 3XL साइज उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे यह सभी के लिए उपयुक्त होंगे।
इटालियन फैशन स्कूल से हैं समीक्षा
‘नाइनटीन ओ फोर’ ब्राण्ड के ‘लक्जरी स्ट्रीट वेयर’ कलेक्शन के लांचिंग में समीक्षा कानुलकर और दिशा शाह का नाम है। समीक्षा इटालियन फैशन स्कूल इंस्टिट्यूट के मारांगोनी इंस्टिट्यूट की फैशन डिजाइनर हैं। मास्टर्स उन्होंने लंदन के रिजेन्ट्स यूनिवर्सिटी से ब्राण्ड मैनेजमेंट में किया है। बचपन से फैशन में करियर बनाने की इच्छा शक्ति ने इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा दी है।
समीक्षा कानुलकर ने बताया कि, ‘फैशन डिजाइन की छात्रा के रूप में, मैं लक्जरी फैशन क्षेत्र की रचनात्मकता के ‘फ्यूजन’ से प्रेरित थी। इसीलिये मेरा सपना था कि में लक्जरी स्ट्रीट वेयर श्रेणी में एक अलग विकल्प तैयार करूं। इस्ंटिटुटो मारांगोनी से मुझे काफी सहायता मिली है।’
दिशा शाह भी ‘नाइनटीन ओ फोर’ के पहले दिन की बिक्री से बेहद खुश थीं। उन्होंने कहा कि, ‘समीक्षा और मैंने पिछले 8 महीनों में कड़ी मेहनत की है। हमें बेहद खुशी है कि हमारे ब्रांड को इस तरह के प्रीमियम प्लेस पर लॉन्च करने का मौका मिला है। हमारे ब्रांड की कई लोगों ने सराहना की है।’
ये भी पढ़ें – एससीओ समिट में चीन के सामने पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कुछ देश आतंकियों को दे रहे पनाह
मुंबई के पांच सितारा होटल, ताज लैंड्स एंड में लांच हुए ‘नाइनटीन ओ फोर’ को हाइ नेटवर्थ इंडिवीजुअल्स का अच्छा सपोर्ट मिला। जिसका परिणाम था कि, लांचिंग के मात्र आठ घंटों में ब्राण्ड ने अपना 70 प्रतिशत प्रोडक्ट बेच दिया।
Join Our WhatsApp Community