गृहमंत्री ने बताये ज्ञान, रक्षा, बहादुरी और देशभक्ति के स्रोत, आपने जाना क्या

सार्वजनिक जीवन में एक आदर्श कार्यकर्ता कैसा होता है, ज़मीनी स्तर पर उसका व्यक्तित्व कैसा होता है, यह सीखना है तो मोतीभाई चौधरी जी के जीवन को समझना होगा। 

214

गुजरात के मेहसाणा में दूधसागर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा संचालित मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोतीभाई आर. चौधरी जी ने दशकों तक गांधीनगर के पशुपालकों, विशेषकर चौधरी समाज की बहनों की आजीविका के साधन उत्पन्न कर, इस दूधसागर डेयरी के नाम को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में एक आदर्श कार्यकर्ता कैसा होता है, ज़मीनी स्तर पर उसका व्यक्तित्व कैसा होता है, यह सीखना है तो मोतीभाई चौधरी जी के जीवन को समझना होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल का आज यहां भूमिपूजन हुआ है और यह सैनिक स्कूल ना सिर्फ उत्तर गुजरात बल्कि पूरे देश के बच्चों के लिए सेना में जाने का एक आसान और सुलभ रास्ता बनेगा। प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया था देश में पीपीपी मॉडल पर 100 सैनिक स्कूल होने चाहिएं और आज मोदी जी के आह्वान पर चलते हुए 20वें सैनिक स्कूल का यहां भूमिपूजन हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि ये सैनिक स्कूल ज्ञान, रक्षा, बहादुरी और देशभक्ति की भावना के साथ अनेक बच्चों के जीवन में नया प्रकाश लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में 50 कैडेट और 2023-24 में 55 कैडेट की भर्ती हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कठिन दिनचर्या के साथ यहां पढ़ने वाले बच्चे एक यज्ञ में खुद को तपाकर भारत माता की सेवा के लिये स्वयं को तैयार करेंगे और भारत को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

पीएम मोदी ने गुजरात में लाया जलक्रांति
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में जलक्रांति लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर गुजरात को बचाने के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नर्मदा का पानी पहुंचाने, नई योजनाएं लाने और अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से महिसागर का पानी भी गुजरात लाने का काम किया। शाह ने कहा कि सुजलाम सुफलाम योजना ने उत्तर गुजरात में जलस्तर ऊपर लाने का काम किया है और जलस्तर ऊपर आने से किसानों को खेती में फायदा हुआ और पशुपालको की भी बहुत सारी तकलीफें हल हो गईं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों की इन सब समस्याओं को दूर करने का काम गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

यह भी पढ़ें –उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जानिये क्या है मामला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.