झारखंड सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी नहीं पढ़ सकीं शपथ पत्र, अब उड़ रहा मजाक!

शपथ पत्र नहीं पढ़ सकीं बेबी देवी, शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

386

झारखंड (Jharkhand) के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) महज 10वीं पास थे। मंत्री बनने के बाद जगरनाथ महतो ने 11वीं में एडमिशन लिया और परीक्षा पास करने का मन बनाया। लेकिन कोरोना काल में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसी साल 6 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उनका इंटर पास करने का सपना अधूरा रह गया।

जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव से पहले ही मंत्री पद (Ministerial Post) की शपथ ली थी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बेबी देवी शपथ पत्र ठीक से नहीं पढ़ सकीं। जिसके बाद देर शाम विभागों का बंटवारा हुआ तो उन्हें सिर्फ उत्पाद और मद्य निषेध विभाग ही मिला। पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि बेबी देवी को भी अपने पति की तरह उत्पाद और निषेध विभाग के साथ शिक्षा विभाग (Education Department) की जिम्मेदारी मिलेगी।

मंत्री बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) की ओर से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। लेकिन जिस तरह से बेबी देवी को शपथ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसे देखकर सूचना-जनसंपर्क विभाग (Information-Public Relations Department) के अधिकारी चिंतित हो गये। आनन-फानन में शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- नागालैंडः भूस्खलन के दौरान बोल्डर ने कारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

इस विधानसभा क्षेत्र से जगरनाथ महतो लगातार चार बार विधायक चुने गये। उनके निधन के बाद उनकी विरासत को लेकर चर्चा शुरू हो गई। पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने और मंत्री बनने की चर्चा थी। लेकिन उनकी उम्र 25 साल से कम होने के कारण उनकी पत्नी को मंत्री बनाया गया है।

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके हैं। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद सोरेन ने साल 2021 में उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को बिना विधायक बने कैबिनेट में जगह दी। बाद में वह झामुमो प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।

देखें यह वीडियो- बारिश से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव, लोग परेशान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.