केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा दावा, 15 रुपये लीटर होगा पेट्रोल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से फ्लेक्स फ्यूल को लेकर बड़ी बात कही है।

193

अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने अब ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई खुश है। 4 जुलाई को राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने नया फॉर्मूला (Formula) बताया, जिसके बाद पेट्रोल (Petrol) की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

दरअसल, बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना नया फॉर्मूला जनता के सामने रखा, जिसमें इथेनॉल और बिजली के इस्तेमाल पर जोर दिया गया, जिसकी कीमत पेट्रोल से भी कम होगी।

नितिन गडकरी ने कहा कि “हमारी सरकार की सोच है कि किसान ‘अन्नदाता’ ही नहीं बल्कि ‘ऊर्जादाता’ भी बनें। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैं अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियां लॉन्च कर रहा हूं। ये सभी गाड़ियां किसानों के लिए हैं। चलेंगी स्थानीय रूप से तैयार इथेनॉल पर।

यह भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है प्रकरण

देश में प्रदूषण कम होगा
उन्होंने आगे कहा कि 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली, अगर इसका औसत निकाला जाए तो पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर होगी। लोगों को फायदा होगा, किसान ऊर्जादाता बनेंगे, देश में प्रदूषण कम होगा। आयात कम होगा। 16 लाख करोड़ का आयात है, इसके बदले ये पैसा किसानों के घर जाएगा।

इथेनॉल पर चलेगी गाड़ी
आपको बता दें कि नितिन गडकरी अगले महीने टोयोटा कंपनी की इनोवा कार लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें 100 प्रतिशत फ्लेक्स फ्यूल इंजन होगा और यह 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी।

पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल
मालूम हो कि इथेनॉल एक कृषि अवशेष है जो मुख्य रूप से गन्ने से प्राप्त होता है। इसके अलावा यह चावल की भूसी या मक्का जैसे अन्य स्रोतों से भी उपलब्ध होता है। फिलहाल वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल होता है।

देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.