देश में इस समय सब्जियों (Vegetables) में आग लगी हुई है। रोजाना खाई जाने वाली सब्जियां भी आम आदमी की थाली से दूर होती जा रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा महंगाई टमाटर (Tomatoes) पर है। देश में टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। आलम यह है कि घर की रसोई से लेकर होटलों की थाली तक टमाटर गायब नजर आ रहा है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों (Prices) के बीच कर्नाटक (Karnataka) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चोरों ने एक किसान (Farmers) के खेत में डकैती डाली है। चोरों (Thieves) ने किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर लिये।
टमाटर की बाजार कीमत करीब 2.5 लाख रुपये
टमाटर चोरी की यह घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है। कर्नाटक के हसन जिले के रहने वाले धरनी नाम के किसान ने बताया कि चोरों ने उनके खेत से बड़ी मात्रा में टमाटर चुरा लिए हैं। किसान ने टमाटर की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई है। किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल लगी थी। फसल के बाद वह टमाटर को बाजार में बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन इसी बीच चोरों ने टमाटर की फसल पर हाथ साफ कर दिया।
यह भी पढ़ें- अब विदेश में लहराएगा देश के आईआईटी का झंडा, तंजानिया में खुलेगा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कैंपस
पुलिस मामले की जांच कर रही है
आपको बता दें कि जब से टमाटर की कीमत पर लगाम लगी है, तब से बाजार में इसकी कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। यही वजह है कि अब चोरों की नजर सोना-चांदी जैसी चीजों को छोड़कर टमाटर पर टिक गई है। हेलेबिडु पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टमाटर के अलावा ये भी हुआ महंगा
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टमाटर के साथ-साथ अब अन्य सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती नजर आ रही हैं। इनमें अदरक और हरी मिर्च के बाद अब हरी धनिया की कीमत रॉकेट बन गई है। बाजार में हरी धनिया 200 रुपये प्रति किलो तक उपलब्ध है।
देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने