राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रगान के अपमान पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

250
प्रतिकात्मक चित्र

श्रीनगर (Srinagar) में जून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान (National Anthem) बजते समय खड़े नहीं होने पर 14 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गुरुवार (6 जुलाई) को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों (Policemen) को भी निलंबित (Suspended) कर दिया कि राष्ट्रगान बजने पर हर कोई खड़ा रहे।

अधिकारियों ने बताया कि 25 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित ‘पेडल फॉर पीस’ साइकिलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन कुछ लोग खड़े नहीं हुए। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान के “अपमान” पर कड़ा रुख अपनाया और कथित उल्लंघन की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- अब टमाटरों की भी करनी होगी सुरक्षा, कर्नाटक के घटना के बाद अलर्ट

14 गिरफ्तार लोगों को भेजा गया सेंट्रल जेल
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 14 लोगों को दंड प्रक्रिया संहिता () की धारा 107 और 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों धाराएं अधिकारियों को किसी अपराध के संदेह पर किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार देती हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को यहां सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.