दिल्ली की सड़कों से गायब हुआ औरंगजेब, अब इनके नाम से जानी जाएगी ये लेन

लुटियंस दिल्ली इलाके में रोड के बाद अब औरंगजेब लेन का भी नाम बदल गया है। औरंगजेब लेन का नाम डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है।

278

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में संसद भवन (Parliament House) के पास स्थित औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का गुरुवार (6 जुलाई) को औपचारिक रूप से नाम बदल दिया गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) द्वारा लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम लेन (Dr. APJ Abdul Kalam Lane) कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को एनडीएमसी अधिकारियों ने विधिवत नाम पट्टिका () लगाकर इसका उद्घाटन किया है। बताया गया है कि एनडीएमसी ने अपनी एक बैठक में इस सड़क का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके तहत अब इस प्रमुख सड़क का नाम बदलकर डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मीडिया को बताया था कि नई दिल्ली की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के अनुसार एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे. काउंसिल के सामने ‘अब्दुल कलाम लेन’ पर विचार करने का एजेंडा रखा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है।

मुंबई में भी बदले गए हैं नाम
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में मुंबई के एक ब्रिज का नाम भी बदल दिया था। शिंदे सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक का नाम बदलकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेतु कर दिया है। इसके अलावा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर अटल बिहारी वायपेयी स्मृति न्हावा शेवा अटल सेतु करने का भी फैसला किया गया था।

देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.