कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा पोस्टर प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 8 जुलाई को एक रैली खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के लिए निकाली जानी है। इसके लिए भारतीय उच्चायोग के दो राजनयिकों की फोटो लगाकर उन्हें हत्यारा करार दिया गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, भारत विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस विषय में कहा है कि, कनाडा में लगे पोस्टर्स अस्वीकार्य हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। इस प्रकरण में कनाडा सरकार को हमने कहा है कि, यह गंभीर विषय है। उनसे अपने राजनयिकों की सुरक्षा के लिए कह चुके हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम कह चुके हैं कि, यह सुनिश्चित किया जाए, जिससे हमारे राजनयिक बिना किसी डर, धमकी के स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकें। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आतंकवाद फैलाने, हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने और विभाजन की नीति अस्वीकार्य है। हमने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो के मीडिया में बयान देखे हैं, लेकिन यह प्रकरण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नहीं है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके हिंसा को बढ़ावा देने का है। अलगाववाद को बढ़ावा देने और विभाजन के नाम पर आतंकवाद फैलाने का है।
अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, लंदन में घटनाएं हुई हैं, उस पर हमने कहा है कि, इसे वोट बैंक की राजनीतिक का विषय नहीं बनाया जाना चाहिये। अमेरिका की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को के भारतीय उच्चायोग में 2 जुलाई को आगजनी हुई है। उसे स्थानीय प्रशासन ने तत्काल काबू में ले लिया। हमने इस प्रकरण को तत्काल अमेरिकी प्रशासन के सामने उठाया है। अमेरिकी प्रशासन ने इस पर तत्काल कदम उठाए हैं। हमारे लिये राजनयिकों की सुरक्षा परम आवश्यक है। हम विभिन्न देशों के साथ संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें – खालिस्तान के नाम कनाडा में भारतीय राजनयिकों के विरुद्ध षड्यंत्र, भारतीय मूल के सांसद ने लगाई फटकार
Starting shortly!
Tune in for our Weekly Media Briefing:https://t.co/PVTfrF8BRs
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 6, 2023
Join Our WhatsApp Community