शिवसेना (Shiv Sena) में फूट के बाद भी महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक-एक कर पार्टी के कई नेता उद्धव का साथ छोड़कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के साथ आ गए हैं। उद्धव गुट छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।
ठाकरे गुट की नेता नीलम गोरे (Neelam Gore) बालासाहेब भवन में शिवसेना में शामिल हो गई हैं।
नीलम गोरे ने छोड़ा उद्धव का साथ
विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी उद्धव बालासाहेब ठाकरे को अलविदा कह दिया है। नीलम सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल हो गई हैं। एकनाथ शिंदे ने पार्टी का शॉल पहनकर नीलम का स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
जाहीर पक्षप्रवेश व पत्रकार परिषदेतून लाईव्ह | मुंबई https://t.co/T9mv8WQ9nb
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 7, 2023
कौन हैं नीलम गोरे
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नीलम गोरे को उद्धव ठाकरे का काफी करीबी माना जाता है। नीलम शिवसेना के विभाजन के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट की नेता थीं। नीलम वर्ष 2002, 2008, 2014 और 2020 में 4 बार विधान परिषद के लिए चुनी जा चुकी हैं। वहीं, 7 जुलाई, 2022 से वह महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष हैं।
नीलम गोरे ने क्या कहा?
1 : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिवसेना सही रास्ते पर चल रही है और मैं उनके साथ चल रही हूं।’
2 : मैं 1998 में बालासाहेब की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुई थी।
3 : इस सरकार ने राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए.. कई फैसले एनडीए ने लिए।
4 : यह पार्टी राष्ट्रवाद यानी हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ रही है।
5 : पूर्व पार्टी से कोई नाराजगी नहीं थी।
Join Our WhatsApp Community