प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के साथ पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं। उन्होंने कहा कि सही मायने में लोकतंत्र का असल मतलब अब भाजपा सरकार में ही समझ में आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी से समूचे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकारी योजनाएं गिने चुने लोगों तक ही पहुंचती थीं। उन्होंने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें आई हैं, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय, हर-हर महादेव और माता अन्नपूर्णा के जयकारे के साथ शुरु किया। पीएम मोदी ने कहा पूरी दुनिया मेंं अब काशी की वाहवाही हो रही है। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि सावन की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ व मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि ‘जे काशी आई, उ अब खाली हाथ ना जाई’।
यह भी पढ़ें –और बढ़ा राकांपा का अंतर्कलह, होने लगी औकात की बात
Join Our WhatsApp Community