उत्तराखंड में वाहन गंगा में गिरा, छह लोग लापता! इस कारण हुआ हादसा

178

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 जुलाई को तड़के करीब तीन बजे मालाकुंठी के पास एक यात्री वाहन (मैक्स) खाई में गिरकर पलटते हुए गंगा नदी में समा गया। इसमें सवार 11 लोगों में से पांच को रेस्क्यू कर लिया गया है। एसडीआरएफ और थाना मुनि की रेती पुलिस के जवान गोताखोरों की मदद से बाकी छह व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं। यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर रितेश शाह ने दी।

 बताया कि सभी लोग केदारनाथ के दर्शनकर कर लौट रहे थे। यह लोग अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। यह मैक्स सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी। यह हादसा मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच मुख्य मार्ग पर हुआ। इस समय गंगा नदी में गोताखोर बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इन्हें सुरक्षित निकाला गया
इंस्पेक्टर शाह ने बताया कि बदरपुर (दिल्ली) के बिजेंदर (46), शाहपुर (पंजाब) के आकाश (22), शाहपुर (पंजाब) के प्रदीप कुमार (27), नालंदा (बिहार) के रोशन कुमार (25) और हैदराबाद की हरियाणवी (25) को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन सभी को चोट आई है। इस वजह से सबको राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

छह तीर्थयात्रियों की तलाश जारी
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के अनुसार चालक सहित छह लोगों की तलाश जारी है। सकुशल बचे यात्रियों के मुताबिक वाहन के साथ गंगा में समाए लोगों में अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजनगढ़ (दिल्ली), अतुल सिंह निवासी शिवपुरी (बिहार), अक्षय कुमार निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि हैदराबाद और मैक्स चालक शामिल हैं।

किशोरी से किया था गैंगरेप और बनाया था वीडियो, अब भुगतेंगे किए की सजा

चट्टान गिरने से हुआ हादसा
रेस्क्यू किए गए यात्रियों के अनुसार वह लोग 8 जुलाई की रात आठ बजे सोनप्रयाग से इस वाहन में बैठे थे। भारी बरसात के दौरान तड़के मालाकुंठी पुल के पास चट्टान गिरने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह खाई से पलटते हुए गंगा नदी में समा गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.