मुंबई और नासिक जिले में 9 जुलाई की सुबह हुए दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। नासिक में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं, जबकि मुंबई सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नासिक में कंटेनर ने दो वाहनों को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार सुबह नासिक जिले में मुंबई-नासिक हाई-वे पर एक कंटेनर ने तीन दोपहिया और एक चार पहिया वाहन के साथ एक आइस्क्रीम टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौजम फैयाजुल हुसैन अंसारीव (31 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सफर करने वाले चैतन्य कसाने (24 वर्ष), नाशिर अली अबू अंसारी (33 वर्ष), जयेश बलराम सपथा (25 वर्ष) घायल हो गए। इन तीनों का इलाज नासिक के जिला अस्पताल में हो रहा है। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मणिपुर में हिंसा जारी, कब तक शुरू होगा इंटरनेट? उच्च न्यायालय ने सरकार से मांगी ये रिपोर्ट
मुंबई में मिक्सर ट्रक ने तीन बाइक को मारी टक्कर
वहीं मुंबई में बीकेसी फ्लाईओवर के पास कुर्ला जा रहे एक मिक्सर ट्रक ने सड़क पर तीन से चार बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों बाईक चकनाचूर हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद मिक्सर ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। स्थानीय पुलिस फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।