बनारस में लंका क्षेत्र अंतर्गत एक सब्जी विक्रेता एक अलग ही अंदाज में महंगाई का विरोध प्रदर्शित करते दिखा। सब्जी विक्रेता अजय फौजी सपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। अजय ने नगवा क्षेत्र में अपनी सब्जी की दुकान के सामने दो बाउंसर खड़े कर दिए।
सब्जी विक्रेता ने सब्जी की टोकरियों के पास ही महंगाई को दर्शाते स्लोगन भी लगा रखे हैं। एक स्लोगन में लिखा है – 9 साल महंगाई की मार, तो एक अन्य में लिखा है कृपया टमाटर और मिर्ची न छुए, एक अन्य तखती पर ग्राहकों से अपील की गई है कि कृपया पहले पैसे दें, फिर टमाटर लें।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में टमाटर भाव में काफी वृद्धि हो गई है । देश के अलग-अलग क्षेत्रों ने टमाटर इस समय 120 रुपये से लेकर 160 रुपये तक बिक रहा है। टमाटर के बढ़े भाव से गृहिणियों का बजट काफी असंतुलित हो गया है। किलो- दो किलो खरीदने वाले लोग अब 100-250 ग्राम में टमाटर खरीदने लगे हैं। दुकानदार की सोच को लोग शहर में चर्चा पाने का हथकंडा बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें – मानव तस्करी की शिकार 19 साल तक जीती रही नारकीय जीवन, दिल्ली से रेस्क्यू
Join Our WhatsApp Community