Jपश्चिम बंगाल (West Bengal) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान जमकर हिंसा (Violence) हुई। मतदान (Voting) के दिन इस हिंसा ने भयानक रूप ले लिया। कई जगहों पर मतपेटियों (Ballot Boxes) में आग लगा दी गई। चुनाव अधिकारियों के साथ हाथापाई की भी खबरें आईं। इसके साथ ही हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने सोमवार (10 जुलाई) को 697 बूथों पर दोबारा मतदान की घोषणा की। लेकिन असामाजिक तत्वों ने आज भी हिंसा की पूरी योजना बना रखी थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने उनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इसी क्रम में सुरक्षा बलों को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में एक तालाब और खेत की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को वहां भेजा गया। इस खेत और तालाब से बम निरोधक दस्ते ने 35 देशी बम बरामद किये थे। टीम ने इन्हें वहीं निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये बम यहां कौन लाया था।
#WATCH | West Bengal: On re-polling day of the Panchayat elections, 35 crude bombs were recovered from a pond and a field in Beldanga area of Murshidabad. A team of bomb disposal squad immediately reached the spot along with the local Police to neutralise the bombs. pic.twitter.com/oHbN2qvBxq
— ANI (@ANI) July 10, 2023
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार को झटका, अध्यादेश मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को भेजा नोटिस
चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव जारी
आपको बता दें कि 5 जून को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खून-खराबा जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव जारी है। पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। हिंसा पर काबू पाने के लिए हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को पूरे राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इससे भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
देखें यह वीडियो- Himachal Pradesh में बाढ़ ने मचाई तबाही, तिनके की तरह बह गए घर
Join Our WhatsApp Community