गोधरा : …और साबरमती अग्निकांड की यादें ताजा हो गईं!

गोधरा में कारसेवकों की बोगी को आग के हवाले करने की परिणति ये हुई कि गुजरात दंगों की आग में जलने लगा। जिस तरह से कारसेवकों पर हमला किया गया वो जघन्य था। दंगों में लगभग एक हजार लोग मारे गए थे।

192

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस को आग के हवाले करनेवाले दल का मुख्य सदस्य 19 वर्ष बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसे गोधरा पुलिस ने पंचमहाल जिले से पकड़ा है। इस गिरफ्तारी के साथ एक बार फिर उस सुबह की निर्ममता फिर ताजा हो गई।

27 फरवरी, 2002 को सुबह साढ़े सात बजे थे। साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से 26 फरवरी को निकली थी और दूसरे देन सुबह गोधरा पहुंची थी। ट्रेन के एस-6 डिब्बे में अयोध्या से लौट रहे कारसेवक बैठे थे। ट्रेन उस दिन चार घंटे देरी से चल रही थी। सूत्रों के अनुसार ट्रेन गोधरा से एक स्टेशन पहले दाहोद पहुंची तो किसी बात पर एक मुस्लिम चायवाले से विवाद हो गया। उसे ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया। यहीं से विवाद उठ खड़ा हुआ। यह भी गोधरा कांड के पीछे की कहानियों में से एक कहानी है जिसकी पुष्टि कहीं से नहीं है।

ये भी पढ़ें – जानिये….क्यों खाली हो रहे हैं आंदोलनकारी किसानों के तंबू?

गोधरा से निकलते ही…
इसके बाद ट्रेन गोधरा पहुंची। सुबह का समय था बाहर ठंड थी। राम की नगरी से लौट रहे कारसेवकों में से कई परिवार के साथ थे और सोए हुए थे। ट्रेन स्टेशन से निकलकर एक किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रोक ली। इस बीच ट्रेन के एस-6 और एस-7 बोगी पर पथराव शुरू हो गया था और एस-6 से धुआं उठने लगा। पथराव से बचने के लिए बोगी के अंदर बैठे कारसेवक बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर सके। जबकि दंगाई भीड़ ने बाहर से पेट्रोल डालकर बोगी में आग लगा दी जिसकी चपेट में चार बोगियां आ गईं। बेचारे कारसेवकों को न यही समझा कि क्या हो रहा है और न बाहर निकलने का आवसर मिला। इस भीषण अग्निकांड में 59 कारसेवक जीवित ही आग में भून दिये गए।

वो साजिश थी…
गोधरा में कारसेवकों को जीवित जलाए जाने की घटना का प्रतिसाद पूरे गुजरात में दिखा। राज्य उद्वेलित हो गया। इस दंगे के शांत होने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच हुई और मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय में हुई। न्यायालय ने भी माना कि यह घटना जघन्य थी। इसके पीछे सोची समझी साजिश थी। इसके दो कारण भी हैं।
1992 में बाबरी ढांचा गिराए जाने के दस साल बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
दंगाइयों ने उस बोगी को निशाना बनाया जिसमें कारसेवक बैठे थे।

ये भी पढ़ें – कौन है किसान टूलकिट तैयार करनेवाला पीटर फ्रेडरिक ?.. जानिए इस खबर में

अब गोधरा क्यों
गोधरा कांड का स्मरण अब 19 वर्ष बाद इसलिए हो गया क्योंकि इस मामले में भगोड़ा चल रहे एक आरोपी रफीक हुसेन भटुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। भटुक बोगी में आग लगाने की योजना का मुख्य साजिशकर्ता है। उसने पेट्रोल लाकर देने में भूमिका निभाई थी। वह कोर ग्रुप का सदस्य था। लेकिन पकड़ा नहीं गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.