जोशीमठ के जुम्मा नाला में भरा पानी, फिर क्या हुआ? पढ़िये, इस खबर में

10 जुलाई की शाम लगभग सात बजे अचानक जुम्मा नाला में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। कुछ ही देर में पानी पुल के ऊपर से गुजरने लगा।

167

उत्तराखंड के सीमान्त ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ से 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाला उफान पर है। जुम्मा नाला में 10 जुलाई की रात बरसाती पानी के सैलाब से यहां पर बना जुम्मा मोटर पुल बह गया। नीती पास को जोड़ने वाले इस पुल के बह जाने से सीमावर्ती गांवों जेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, मेहरगांव, गुरगुति, फरकिया, बाम्पा, गमशाली और नीती का संपर्क मुख्य सड़क संपर्क से कट गया है।

रात में बह गया पुल
आसपास के लोगों का कहना है कि 10 जुलाई की शाम लगभग सात बजे अचानक जुम्मा नाला में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। कुछ ही देर में पानी पुल के ऊपर से गुजरने लगा। रात तकरीबन 12 बजे पानी का सैलाब बॉर्डर को जोड़ने वाला एक मात्र पुल को बहा ले गया।

अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होगी सर्वोच्च सुनवाई, ये हैं 10 खास बातें

तेज आवाज के साथ हिल गई धरती
प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा के अनुसार, जिस समय पुल बहा उस समय भयानक आवाज आई और आसपास की जमीन हिल गई। अब नाले का जल स्तर सामान्य है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.