प. बंगाल में मतगणनाः भाजपा एजेंटों के साथ मारपीट, महिलाओं से शर्मनाक हरकत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच बड़े पैमाने पर मारपीट की खबरें आ रही हैं।

171

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हो रही मतगणना भी हिंसा से अछूती नहीं रही। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि उसके काउंटिंग एजेंट को कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया गया। कई जगहों पर भाजपा एजेंट से मारपीट की गई।

भाजपा का आरोप
भाजपा ने कहा है कि डायमंड हार्बर के फकीर चंद कॉलेज के सामने भाजपा के काउंटिंग एजेंट को पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही। काउंटिंग एजेंट का आई कार्ड छीन लिया गया। डायमंड हार्बर के विष्णुपुर एक नंबर के भाजपा काउंटिंग एजेंट को भी पीटा गया। उसे घुसने नहीं दिया गया। भाजपा समर्थक महिलाओं को पीटा गया। उनके कपड़े फाड़ दिए गए।

अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होगी सर्वोच्च सुनवाई, ये हैं 10 खास बातें

टीएमसी पर मारपीट का आरोप
स्थानीय भाजपा नेता गोपीनाथ सरदार ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थक हमले कर रहे हैं। पुलिस उनकी मदद कर रही है। मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में केंद्रीय बलों की सुरक्षा है। मगर ये लोग इस दायरे से पहले ही पूरा गिरोह बनाकर खड़े हैं। काटोया में भी भाजपा के काउंटिंग एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.