दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने गार्डर लांचिंग के चलते 17 और 20 जुलाई को नौ ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही आठ ट्रेनों को देरी से रवाना करने का फैसला लिया है।
रायपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग का काम 17 और 19 जुलाई को लेवल क्रासिंग नंबर 442 पर किया जाएगा। इस बीच 17 जुलाई की रात एक बजे से सुबह छह बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई की दोपहर 3.40 बजे तक रेलवे ने ब्लाक लिया है, ताकि रोड ओवर ब्रिज का काम बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सके।
ये ट्रेनें रद्द
-जो ट्रेनें रद्द रहेंगी ,उनमें 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल,दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार, जानिये कौन है ‘वो’
-वहीं 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, 16 व 19 जुलाई को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,16 व 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस,17 व 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,16 व 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
Join Our WhatsApp Community