बालिका का अपहरण कर करा रहे थे निकाह, तभी पहुंच गई पुलिस और फिर हुआ ऐसा

हरदौली गांव की बालिका का 30 जून को अपहरण हुआ था, जिसका मुकदमा बबेरू थाना में दर्ज हुआ था। पुलिस अपहृत बालिका की तलाश में थी।

178

उत्तर प्रदेश के बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद जबरन निकाह करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने मौलवी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अपहरण के बाद बालिका से दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस में दर्ज कराया गया था मामला
हरदौली गांव की बालिका का 30 जून को अपहरण हुआ था, जिसका मुकदमा बबेरू थाना में दर्ज हुआ था। पुलिस अपहृत बालिका की तलाश में थी। इस बीच 10 जुलाई की रात को खबर मिली कि सिमौनी गांव में एक नाबालिग लड़की का निकाह कराया जा रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने निकाह को रुकवाया। पुलिस ने निकाह करवाने वाले मौलवी, निकाह करने वाले युवक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, यात्रियों में अफरा-तफरी

आठ आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने 11 जुलाई को बताया कि ग्राम सिमौनी निवासी अनवर के घर में निकाह का कार्यक्रम हो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहृत बालिका, मौलवी मो. हसन उर्फ हारुन, अपहरणकर्ता और निकाह करने वाला अभियुक्त साहिल उसके सहयोगी जान मोहम्मद, अब्दुल रसीद, रशीद अली, किसमतुल निशा, महोबा निवासी नफीस, शब्बीर उर्फ मुन्ना निवासी साडासानी, थाना कमासिन को गिरफ्तार किया है। बालिका के बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.