हरी सब्जियां (Green Vegetables) खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हरी सब्जियां खाने से कई बीमारियों (Diseases) से राहत मिलती है। आपने देखा होगा कि दुकानदार (Shopkeepers) सब्जियों को हरा-भरा रखने के लिए उन पर पानी छिड़कते हैं। इसके अलावा दुकानदार सब्जियों को अच्छे से धोने के बाद ही बेचते हैं, ताकि सब्जियां ताजी बनी रहें। कई बार ऐसे दुकानदार भी देखे गए हैं जो खराब सब्जियों को धोकर ग्राहकों (Customers) की आंखों में धूल झोंककर बेचते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें सब्जी बेचने वाला ऐसा काम करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपको गुस्सा आ जाएगा। हालांकि, ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारतीय दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, नकली दवाईयों पर हो रही कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दुकानदार और ग्राहक के रिश्ते पर शक करने जैसा लग रहा है। इस वीडियो में एक सब्जी दुकानदार नाली में सब्जियां धोता नजर आ रहा है। यह दुकानदार गली की पक्की सड़कों पर बनी नाली में सब्जियां धोकर अपने ठेले पर रखता नजर आ रहा है।
सभी सब्जियां को नाले में धोते हुए दुकानदार
यह सब्जी विक्रेता उस नाले में टमाटर, मिर्च और कई अन्य सब्जियां डालकर उसे साफ करता नजर आ रहा है। सबसे पहले ये सब्जी वाला टमाटर और पत्तागोभी को उन नालियों के गंदे पानी से धोता है और बाकी सब्जियों के साथ ठेले पर रख देता है। इस नाले में आज भी हरी मिर्च, पत्तागोभी और कई तरह की सब्जियां मौजूद हैं।
Posting without comment pic.twitter.com/WcU1Jyeolx
— Gopal Goswami (@igopalgoswami) July 10, 2023
आरोपी के खिलाफ धारा 273 के तहत मामला दर्ज
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है। यह वीडियो मार्च 2020 का है जिसे @igopalgoswami ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना महाराष्ट्र के भिवंडी की थी। इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 273 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था।
देखें यह वीडियो- वाराणसी में टमाटरों की सुरक्षा कर रहे बाउंसर, देखें मजेदार वीडियो
Join Our WhatsApp Community