प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुग्राम में बनने वाले विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी व रेवाड़ी एम्स की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से मिली फीडबैक रिपोर्ट भी दी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार गुरुग्राम सफारी का आधारशिला कार्यक्रम करवाने के लिए तैयार है। इसके अलावा रेवाड़ी में एम्स की स्थापना को लेकर भी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने एक ही कार्यक्रम में दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखवाई जाएगी।
कुछ सांसदों के कटेंगे टिकट!
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के सभी 10 भाजपा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड सौंपा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में संचालित हो रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ अपने राज्य में चल रही जनकल्याण की योजनाओं का फीडबैक दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैलियां की रिपोर्ट भी दी है। माना जा रहा है कि इस फीडबैक के बाद राज्य में कुछ सांसदों के टिकट कट सकते हैं।
यह भी पढ़ें –स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारतीय दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, नकली दवाईयों पर हो रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद बताया कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने गांवों में जमीन का लाल डोरा खत्म करने के लिए स्वामित्व योजना आरंभ की थी। हरियाणा की इस योजना को पसंद कर प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश में लागू किया।
बताये राज्य के हालात
प्रदेश के साढ़े छह हजार गांवों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने मोदी को भारत नेट परियोजना के अंतर्गत गांवों को नेट से जोडऩे की प्रगति से भी वाकिफ कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी गांवों में स्थापित ग्राम सचिवालय, स्कूल, कालेज व आंगनबाड़ी, पीएचसी तथा सीएचसी केंद्रों को नेट से जोड़ दिया गया है। प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से भी अवगत कराया गया है। राज्य में प्राकृतिक आपदा से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। यहां संतोषजनक स्थिति है। पानी उतर रहा है। यमुना में तीन लाख 60 हजार क्यूसिक पानी था, जो तीन लाख से नीचे आ गया है। सरकार की नजर लगातार राहत व बचाव कार्यों पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – सब्जी विक्रेता कर रहा है आप के सेहत से खिलवाड़, देखें वायरल वीडियो
Join Our WhatsApp Community