भाजपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा की चार सदस्यीय तथ्य-खोज समिति बुधवार को कोलकाता पहुंची। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित यह समिति बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा की जांच करेगी। प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। इसमें मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद बृजलाल और असम से लोकसभा सांसद डॉ. राजदीप रॉय सदस्य हैं।
कोलकाता पहुंचने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में इतने लोगों की मौत हुई और इतने बड़े पैमाने पर हिंसा हुई।’ उन्होंने कहा, ‘ग्राम पंचायत चुनाव में 40 से अधिक लोगों को अपनी जान क्यों गंवानी पड़ी? पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे तथाकथित सहयोगी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? हम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। आशा है कि ममता सरकार हमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति देगी।’
यह भी पढ़ें – दिल्ली में फिर दिल दहला देने वाली घटना, गीता कालोनी में महिला के शव के टुकड़े मिले
Join Our WhatsApp Community