डबल इंजन की सरकार का उत्तराखंड में क्या हुआ लाभ? डॉ. मंडविया ने बताया

161

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कृतिमान हासिल कर रही है। पिछले 09 सालों में देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर बढ़ा है।

13 जुलाई को दून मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली सरकारी कैथलेब के साथ डिजिटल रेडियोग्राफी व मेमोग्राफी का शुभारंभ किया गया।

डबल इंजन की सरकार के लाभ
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार की बदौलत आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। एक तरफ जहां ऋषिकेश में एम्स में उन्होंने 100 करोड़ की लागत से 150 बेड का मेडिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया है, वहीं दून अस्पताल में कैथ लैब का लोकार्पण किया, जिससे यहां के मरीजों को तुरंत उपचार में लाभ मिलेगा। राज्य में मेडिकल कालेज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सुविधा को देखते हुए लगातार विस्तार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा
इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा में समग्र देश के लोग यहां आते हैं। गंगा के इस प्रदेश के प्रति भी सबकी आस्था है। अमरनाथ यात्रा के लिये जिस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था केन्द्र सरकार की ओर से की जाती है, उसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य व्यवस्थायें चारधाम यात्रा के लिये भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तरखंड के विकास कार्यों में हरसंभव मदद के लिए तैयार बैठी है।उत्तराखण्ड राज्य के साथ देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

जानिये, देश के महानगरों में पेट्रोल-डाजल का क्या है ताजा भाव

एम्स में हर तरह की सुविधा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो दशक पहले तक देश की 100 करोड़ जनता के लिये केवल एक एम्स था लेकिन आज उत्तराखण्ड की एक करोड़ जनता के लिये दिल्ली एम्स की सुविधाओं के समान ऋषिकेश में स्थापित एम्स बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करा रहा है। यदि किसी भी देश को डेवलप कंट्री बनना है तो जरूरी है कि उस देश के नागरिक स्वस्थ हो, नागरिक स्वस्थ होंगे तो समाज स्वस्थ होता है और स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

देश में दिख रहा है बदलाव
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 8-9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन से देश में हो रहे बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका में जहां 10 करोड़ लोगों को तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा देने का कार्य किया, भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 12 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है। आज अमीर-गरीब को अस्पतालों में समान रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। पहले लोगों के लिए इलाज के लिए साहूकारों में कर्ज लेकर इलाज कराना पड़ता था, आज उनका इलाज निःशुल्क हो रहा है, आयुष्मान भारत उदाहरण है सरकार के दायित्व का।

वेस्टइंडीज ने घुटने टेके, इन खिलाड़ियों के दम पर भारत की स्थिति मजबूत

देश में 700 मेडिकल कॉलेज स्थापित:
मनसउख मंडविया ने कहा कि देश के लगभग 70 हजार छात्र विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते रहे हैं। 2014 से पहले देश में मेडिकल की 54 हजार सीटें थीं, पिछले साल में यह संख्या दोगुनी हुई है। देश में 700 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गये हैं, 157 नर्सिंग कॉलेज बनाये गये हैं। एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के माध्यम से दवा व सेम्पल जांच की सुविधा हो गई है। टेलीमेडिसन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

नये भारत का हो रहा है निर्माण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, नए भारत का निर्माण हो रहा है। हेल्थ सेक्टर मजबूत हुआ है। वसुधैव कुटुंबकम की हमारी परम्परा रही है। केवल लाभ नहीं शुभ लाभ की हम कामना करने वाले हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखण्ड विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.