पुणे जिले के कोंढवा बुद्रुक इलाके में स्थित येवलेवाड़ी के एक गोदाम में 14 जुलाई की सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर अब तक नहीं मिली है।
आग की चपेट में गोदाम के साथ कई घर आग
पुलिस के अनुसार येवलेवाड़ी में स्थित एक कपड़ा गोदाम में अचानक आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझा रहे हैं। आग ने गोदाम के आस-पास के कई घरों को अपने घेरे में ले लिया है। पुणे पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर घरों को खाली करवा दिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर आग बुझाने का काम जारी है।
पुणे के येवलेवाड़ी में एक गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारी 12 फायर इंजन से आग पर नियंत्रण पाने की कोशश कर रहे हैं।@CMOMaharashtra#pune #Employee #fire pic.twitter.com/iYkqtzMaZm
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 14, 202
जानिये, देश के महानगरों में पेट्रोल-डाजल का क्या है ताजा भाव
Join Our WhatsApp Community