दिल्ली के बाद अब यमुना नदी का पानी गाजियाबाद के कई गांवों में भी घुस रहा है। 14 जुलाई की सुबह तक यमुना का पानी लोनी इलाके के कई गांवों में घुस गया। ट्रोनिका सिटी पुलिस चौकी भी डूब गई। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। जलस्तर बढ़ने के कारण मंडोला और आवास विकास बिजलीघर की बिजली सप्लाई को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते हजारों उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है।
यमुना नदी का पुश्ता बांध टूटा
रात्रि में बागपत और लोनी की सीमा पर पानी के तेज बहाव से यमुना नदी का पुश्ता बांध टूट गया, जिसके चलते पानी लोनी के ट्रॉनिका सिटी, अलीपुर, पचायरा, नवादा, मीरपुर हिंदू, सुंदरपुर और नौसरपुर गांव में घुस गया है। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया है।
सर्वोच्च न्यायालय को मिले दो नए जज, उज्ज्वल भुइयां और एस. वेंकटनारायण भट्टी ने ली शपथ
राहत एवं बचाव कार्य शुरू
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 14 जुलाई को कहा कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बांध को दुरुस्त करने के लिए बागपत और गाजियाबाद जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है। पुश्ता रात तक करीब 20 फीट क टूटा था, यमुना के तेज बहाव से वो पुश्ता अब करीब 150 फिट से भी अधिक क्षत्रिग्रस्त हो चुका है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 13 जुलाई को इस इलाके का दौरा किया था। साथ ही गांवों में मुनादी भी कराई थी। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था।
Join Our WhatsApp Community