कानपुर (Kanpur) के अमेठी के रहने वाले आरिफ (Arif) और सारस (Stork) की दोस्ती ने सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा दी। एक बार फिर आरिफ चुपचाप सारस से मिलने के लिए कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) पहुंच गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया और फिर से चर्चा में आ गया। आरिफ बिना किसी को बताए टिकट लेकर सारस से मिलने चला गया।
इसकी जानकारी चिड़ियाघर के अधिकारियों को भी नहीं थी। आरिफ को देखकर सारस खुशी से उछल पड़ा और बाड़े में ही पंख फैलाकर खुशी का इजहार किया। करीब पांच मिनट की मुलाकात के दौरान सारस बाड़े के बाहर आरिफ से मिलने के लिए बेताब दिखा।
कानपुर चिड़ियाघर में तीन महीने से बाड़े में रखे गए सारस से मिलने के लिए आरिफ बिना बताए चुपचाप वहां पहुंच गया। चिड़ियाघर पहुंचते ही आरिफ ने मास्क लगा लिया था, ताकि कोई उसे पहचान न सके। वह पार्किंग में पहुंचा, कार खड़ी की और टिकट लेकर अंदर चला गया।
दोस्त सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचा आरिफ, देखें ये वीडियो।
.
.
.
खुशी से झूम उठा सारस। #KanpurZoo #Stork #Arif #Saras #ViralVideo #HindusthanPost pic.twitter.com/peUFpRr1Ta— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 14, 2023
यह भी पढ़ें- रंगदारी मांगने लश्कर पहुंचा केंद्रीय मंत्री के घर, फिर हुआ ऐसा…
वीडियो बनाकर सोशल अकाउंट पर शेयर किया
करीब 15 मिनट तक चिड़ियाघर में सारस के बाड़े को ढूंढने के बाद सारस के बाड़े में पहुंचे। मास्क पहने हुए सारस भी नहीं पहचान सका। मास्क उतारते ही सरस ने गर्दन ऊपर उठाई और आरिफ से मिलकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने मुलाकात के दौरान पूरा वीडियो बनाया और अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।
आरिफ ने कहा- सारस बहुत दुबला हो गया
आरिफ ने बताया कि सारस पहले से काफी दुबला हो गया है। वह बाड़े में बहुत परेशान रहता है। उसको इस हालत में देखकर बहुत दुख हुआ। वे अब भी उसे उसी हालत में छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वह पहले खुले में रहता था।
चिड़ियाघर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है
जब आरिफ लौटने लगा तो सारस आरिफ के साथ जाने के लिए बाड़े में आगे-पीछे भागने लगा। सोशल मीडिया के जरिए जब चिड़ियाघर प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। इसमें आरिफ के आने की पुष्टि हुई है।
देखें यह वीडियो- दिल्ली में विकराल हुई यमुना नदी, तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड
Join Our WhatsApp Community