महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव रेलवे स्टेशन (Jalgaon Railway Station) पर एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। यहां एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। रेलवे पुलिस (Railway Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इससे पहले दिल्ली में भी करंट लगने से अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जून को बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। देर रात शुरू हुई बारिश का पानी स्टेशन परिसर के आसपास जमा हो गया था, जिससे पानी में करंट आ गया और महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई।
महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा।
.
.
.
करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। #Maharashtra #JalgaonRailwayStation #Death #HindustanPost pic.twitter.com/wkfo1cUvNc— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 15, 2023
यह भी पढ़ें- हिंदूफोबिया: भगवद गीता पार्क पर हमला, क्या खालिस्तानियों की है करतूत?
वहीं, 25 जून को दिल्ली के तैमूर नगर में यह सामने आया। सोहेल नाम का ये लड़का घर से निकलकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर भरे बरसाती पानी में खुले बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, बारिश के बाद गली में पानी था और करंट लगने से लड़के की मौत हुई है।
वहीं, झारखंड के घाटशिला से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घाटशिला में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, ये हादसा कपड़े सुखाने के दौरान हुआ। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!
Join Our WhatsApp Community