क्या टमाटर का भाव होगा कम? केंद्र सरकार ने लिया ये निर्णय

देश भर में 500 से अधिक स्थानों के दोबारा आकलन के आधार पर 16 जुलाई से टमाटर को 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है।

415

केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने से स्थिति में सुधार हुआ है। इससे टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ओमप्रकाश राजभर की एनडीए में एंट्री, अमित शाह ने स्वागत करते हुए कही ये बात

इन शहरों में बिक्री शुरू
मंत्रालय का कहना है कि देश भर में 500 से अधिक स्थानों के दोबारा आकलन के आधार पर 16 जुलाई से टमाटर को 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है। नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई स्थानों पर बिक्री शुरू हो गई है। मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.