महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने सेकेंड्री सर्टिफिकेट (एसएससी) और हायर सेकेंड्री सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए टाइमटेबल का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का शेड्यूल जारी किया है। जारी टाइमटेबल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल, 2021 से शुरू होंगी और 20 मई 2021 तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने परीक्षा के शेड्यूल की विस्तार से जानकारी महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahhsscboard पर उपलब्ध कराई है। परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी इस वेबसाइट पर जाकर टाइमटेबल देख सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दे शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह 10.30 बजे से दोबहर 1.30 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब : तो क्या स्थानीय निकाय में आंदोलन चल गया?
सूचना के साथ ही चेतावनी भी
बोर्ड द्वारा जारी सूचना में टाइमटेबल के साथ यह भी कहा गया है कि स्कूलों/ जूनियर कॉलेजों और छात्रों के लिए सिलेबस की प्लानिंग के साथ-साथ छात्रों में परीक्षा का तनाव कम करने के मकसद से टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके आलावा विद्यार्थियों को यह चेतवनी भी दी गई है, कि वे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध परीक्षा टाइमटेबल पर भरोसा न करें। वे केवल संबंधित स्कूलों या कॉलेजों के पास उपलब्ध परीक्षा टाइमटेबल पर ही कोई सुझाव या आपत्ति है तो 22 फरवरी तक डिवीजन बोर्ड या स्टेट बोर्ड को लिखित रुप में भेज सकते हैं।
अन्य बोर्ड पहले ही कर दिया है शेड्यूल का ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र के साथ ही अन्य बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। इन बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में होंगी।