एनडीए (NDA) की मंगलवार (18 जुलाई) को होने वाली बैठक में 38 दल शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने दी है। नड्डा ने सोमवार (17 जुलाई) को कहा कि पिछले 9 साल में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मजबूत नेतृत्व देखा है। इसे कई लोगों ने सराहा है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है।
18 जुलाई को राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की बैठक होनी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि शाम को एनडीए की बैठक तय की गई है। भाजपा के 38 सहयोगियों ने कल की एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- खत्म हो सकती है महाराष्ट्र के इन तीन नेताओं की सदस्यता! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर: जेपी नड्डा
मीडिया को संबोधित करते जेपी नड्डा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये का लीकेज रोका है। इसके अलावा शासन-प्रशासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।
उपेंद्र कुशवाहा को भी न्योता: नड्डा
18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी न्योता दिया है। नड्डा ने कहा कि पिछले 9 साल में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है। एनडीए का गठबंधन भारत को मजबूत करने के लिए है।
देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!
Join Our WhatsApp Community