प्रधानमंत्री ने किया वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, विपक्ष की बैठक पर कसा ये तंज

प्रधानमंत्री ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा-इनका एक ही एजेंडा है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार बढ़ाओ।

288

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक को कट्टर भ्रष्टाचारियों की बैठक बताया। साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा- उनके लिए परिवार पहले, देश बाद में, जो परिवार कहे वही सही।

विपक्ष की दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी है। इसमें जेल जाने वालों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं- ये लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को बंधक बनाना चाहते हैं। मैं उनसे बस इतना ही कहना चाहता हूं- नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, काली सोच है, देश दशकों से वंशवाद की आग में जल रहा है।

देश की दुर्दशा के लिए विपक्ष जिम्मेदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में हमें वापस लाना है, तो जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं। लेबल अलग है, और उत्पाद अलग है। उनकी दुकानों में जातिवाद और व्यापक भ्रष्टाचार का जहर बोया जाना तय है।

परिवारवाद पर हमला
विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, इनका एक ही एजेंडा है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार बढ़ाओ। उनके लिए परिवार पहले है, देश बाद में है, जो परिवार कहे वही सही है।

हवाई अड्डे को दी गई शंख के आकार की संरचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए टर्मिनल का डिजाइन प्रकृति से प्रेरित है, जो शंख के आकार जैसा दिखता है। यह डिजाइन में समुद्र और द्वीपों को दर्शाता है।

 40,800 वर्ग मीटर में बना है नया टर्मिनल
टर्मिनल लगभग 40,800 वर्ग मीटर में बनाया गया है। इसकी प्रति वर्ष की क्षमता लगभग 50 लाख यात्री है। पूरे टर्मिनल में छत पर रोशनदानों द्वारा प्रतिदिन 12 घंटे 100 प्रतिशत प्राकृतिक रोशनी उपलब्ध होगी। भवन में 28 चेक-इन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट है।

10 विमान पार्किंग क्षमता
पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 विमानों के लिए पार्किंग क्षेत्र का निर्माण किया गया है। इसके चलते अब एयरपोर्ट पर एक बार में 10 विमान पार्क हो सकेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.