भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध एकत्र हुए 26 दलों ने विपक्षी गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) रखा है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मंगलवार को ट्वीट कर दी। आरजेडी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है। अब भाजपा को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को हराने के लिए 26 विपक्षी दल साथ आए हैं। विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से इन दलों ने पहले पटना में बैठक की और आज बेंगलुरु में बैठक किए।
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष के नेता के बाबत कहा कि 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। ये समिति नेता का नाम तय करेगी। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी ।
यह भी पढ़ें – पंजाब: पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई हेरोइन, बीएसएफ जवानों ने की कार्रवाई
Join Our WhatsApp Community