शराब पीकर स्कूल आने तथा विद्यालय के समय पर सोते रहने वाले जबलपुर के जनपद पंचायत पनागर के अंतर्गत ग्राम महगंवा (टगर) स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक दीपक काछी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस प्राथमिक शिक्षक के शराब पीकर शाला में आने तथा सोते रहने की शिकायत संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशनेर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को की गई थी।
एनडीए की बैठक शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी सोनी ने 18 जुलााई को बताया कि संकुल प्राचार्य की शिकायत तथा इसके साथ भेजे पंचानामा के आधार पर इस कृत्य को पदीय दायित्व के विपरीत एवं गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्राथमिक शिक्षक दीपक काछी को सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियमों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा निलंबन आदेश में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पनागर नियत किया गया है।