राजस्थान में सामूहिक हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों का मर्डर कर शवों के साथ ही ऐसी बर्बरता

जोधपुर जिले के रामनगर ग्राम पंचायत चेराई की गंगाणियों की ढाणी में 18 जुलाई की रात को अज्ञात लोगों की हत्या कर दी।

197

जोधपुर के निकटवर्ती ओसियां तहसील के रामनगर ग्राम पंचायत चेराई की गंगाणियों की ढाणी में 18 जुलाई की मध्यरात को अज्ञात लोगों ने एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर शव को जला दिए। शवों को घसीट कर आंगन में लाया गया फिर उन्हें जलाया गया। शव बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को लेकर स्तब्ध है।

सूचना मिलते ही पहुंच गई पुलिस
सुबह सूचना के साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एमओबी और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। हत्या 18 जुलाई को तड़के तीन बजे के आस-पास होना प्रतीत हुआ है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अग्रिम पड़ताल चल रही है।

यह है मामला
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार ओसियां के रामनगर ग्राम पंचायत में चैराई पड़ता है। यहां पर गंगाणियों की ढाणी में 55 साल का पूनाराम अपने परिवार सहित रहता है। रात को वह उसकी पत्नी 50 साल की भंवरी, पुत्रवधु 24 साल की धापू और पौती छह माह की घर में सो रहे थे। तब अज्ञात लोग वहां पहुंचे और प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को आंगन में लाकर जला दिया गया।

मार्सेलिस के प्रस्तावित भारतीय दूतावास में वीर सावरकर का म्यूरल स्थापित करने की मांग, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
हत्या की वजह क्या है इस बारे में फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है। इसमें कोई रंजिश भी हो सकती है। रात को लूट या डकैती हुई इस बारे में फिलहाल गहनता से तफ्तीश की जा रही है। मौके पर एमओबी, एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साक्ष्य जुटाने के साथ ग्रामीणों से बात कर पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद समूचे ओसियां तहसील में सनसनी फै ल गई। काफी संख्या में गा्रमीण गंगाणियों की ढाणी मेें एकत्र होना शुरू हो गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.