जोधपुर के निकटवर्ती ओसियां तहसील के रामनगर ग्राम पंचायत चेराई की गंगाणियों की ढाणी में 18 जुलाई की मध्यरात को अज्ञात लोगों ने एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर शव को जला दिए। शवों को घसीट कर आंगन में लाया गया फिर उन्हें जलाया गया। शव बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को लेकर स्तब्ध है।
सूचना मिलते ही पहुंच गई पुलिस
सुबह सूचना के साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एमओबी और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। हत्या 18 जुलाई को तड़के तीन बजे के आस-पास होना प्रतीत हुआ है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अग्रिम पड़ताल चल रही है।
यह है मामला
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार ओसियां के रामनगर ग्राम पंचायत में चैराई पड़ता है। यहां पर गंगाणियों की ढाणी में 55 साल का पूनाराम अपने परिवार सहित रहता है। रात को वह उसकी पत्नी 50 साल की भंवरी, पुत्रवधु 24 साल की धापू और पौती छह माह की घर में सो रहे थे। तब अज्ञात लोग वहां पहुंचे और प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को आंगन में लाकर जला दिया गया।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
हत्या की वजह क्या है इस बारे में फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है। इसमें कोई रंजिश भी हो सकती है। रात को लूट या डकैती हुई इस बारे में फिलहाल गहनता से तफ्तीश की जा रही है। मौके पर एमओबी, एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साक्ष्य जुटाने के साथ ग्रामीणों से बात कर पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद समूचे ओसियां तहसील में सनसनी फै ल गई। काफी संख्या में गा्रमीण गंगाणियों की ढाणी मेें एकत्र होना शुरू हो गए।