रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रैक पर भरा पानी; बदलापुर-अंबरनाथ अप-डाउन मार्ग बंद

बदलापुर-अंबरनाथ में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है।

243

बदलापुर-अंबरनाथ (Badlapur-Ambernath) इलाके में मंगलवार (18 जुलाई) की रात से भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। बुधवार (19 जुलाई) की सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण बदलापुर-अंबरनाथ के बीच रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण सुबह 11:05 बजे से अप-डाउन रूट (UP-Down Route) पर रेलवे यातायात बंद (Traffic Closed) कर दिया गया है।

सीएसएमटी (CSMT) से अंबरनाथ और बदलापुर से कर्जत मार्ग पर यातायात चालू है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से अंबरनाथ-बदलापुर अप-डाउन मार्ग पर यातायात बंद है।

यह भी पढ़ें- मिशन 2024ः प्रधानमंत्री मोदी पर दांव, एनडीए की बैठक में लिया गया ये निर्णय

उल्हास नदी का जलस्तर बढ़ा
इस बीच बदलापुर में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। उल्हास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रात से हो रही भारी बारिश के कारण जलस्तर 16.30 तक पहुंच गया है। नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। हेंड्रापाड़ा, मंझरली, वलीवली, सोनीवली इलाकों के नागरिकों को सतर्क कर दिया गया है। बताया गया है कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर अग्निशमन दस्ता तैयार है।

नवी मुंबई में लगातार बारिश
दो दिन से झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रायगढ़ समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश का असर रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा है। नवी मुंबई में बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है।

हार्बर रूट और ट्रांस हार्बर रूट पर रेलवे सेवाओं में देरी
बारिश के कारण हार्बर रूट और ट्रांस हार्बर रूट पर रेलवे सेवाएं 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। इसके चलते प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेन के विलंब से चलने के कारण काम पर आने-जाने वाले नागरिकों को कार्यालय पहुंचने में देर हो रही है।

देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.