बिहारः पीएफआई ट्रेनर चढ़ा एटीएस के हत्थे! जानिये, अब तक कितने हुए गिरफ्तार

बिहार में पीएफआई के एक ट्रेनर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह सफलता पाई है।

185

बिहार ATS की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से चकिया थाना क्षेत्र के बांसधाट के समीप गंवधरा गांव से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है। 19 जुलाई के तड़के सुबह टीम ने उक्त कारवाई की है।

एनआईए ने बिहार पुलिस से किया था आग्रह
उल्लेखनीय है,कि उस्मान सहित छह लोगो को राष्ट्रीय अन्वेषन अभिकरण(NIA) ने कांड संख्या RC-31/2022 / NIA/DLI में दिनांक 22.07.2022 को धारा 120(ए), 153(ए), 153 (बी), 34 भा0द0वी0 एवं धारा 13 के तहत विधि क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में नामित करते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस से अनुरोध किया गया था। उसके आलोक में 19 जुलाई 23 को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), बिहार एवं मोतिहारी पुलिस के सयुंक्त कारवाई मे NIA कांड संख्या RC 31 / 2022 / में वाछिंत अभियुक्त याकूब खान उर्फ सुलतान उर्फ उस्मान, पिता मो. अयुब खान ग्राम इमादपट्टी थाना चकिया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उक्त अभियुक्त को NIA को सुपुर्द किया जा रहा है।

पुणे पुलिस के हत्थे चढ़े एनआईए के दो आतंकी, एनआईए ने रखा था ‘इतने’ का इनाम

मामले में तीसरी गिरफ्तारी
बताते चले कि इस कांड में ATS ने पूर्व में दो अन्य अभियुक्त इरशाद आलम, पिता नईमुद्दीन असारी ग्राम हरपुनाग, थाना मेहसी को 17 मार्च 23 को और अभियुक्त मुमताज अंसारी पिता मो.अनवर हुसैन,ग्राम हरपुरनाग वार्ड न.-05, थाना मेहसी को दिनांक 19 जून 23 को थाना पेरियापल्लम,जिला तिरीवल्लूर,तमिलनाडु से गिरफ्तार कर NIA को सौंप चुकी है। इस कांड में उस्मान की तीसरी गिरफ्तारी है, वहीं इस कांड में फरार चल रहे तीन अन्य की ATS तलाश कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.