महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में बुधवार (19 जुलाई) को उस वक्त हंगामा मच गया, जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अबू आजमी (MLA Abu Azmi) ने वंदे मातरम (Vande Mataram) बोलने से इनकार करते हुए कहा कि उनका इस्लाम (Islam) धर्म उन्हें वंदे मातरम बोलने की इजाजत नहीं देता है। इस पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने पलटवार किया है।
अबू आजमी पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘कोई धर्म नहीं कहता कि अपनी मां के सामने सिर मत झुकाओ!’ वंदे मातरम पर करोड़ों लोगों की आस्था है! संविधान द्वारा स्वीकृत राष्ट्रगान! हम इसी हॉल में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाते हैं। ऐसा कोई धर्म नहीं है जो कहता हो कि अपनी मां के सामने सिर मत झुकाओ, यहां तक कि मुसलमान भी नहीं। वंदे मातरम कोई धार्मिक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव है!”
ऐसा कोई भी मज़हब नहीं कहता की अपनी माँ के सामने सिर मत झुकाओ !
करोडो लोकांची वंदे मातरम् वर श्रध्दा !
ते संविधानाने स्वीकारलेले राष्ट्रगान !
राष्ट्रगीत आणि राष्ट्रगान या सभागृहात सुद्धा आपण म्हणतो.
असा कोणता धर्म नाही, जो सांगतो आपल्या मातेसमोर झुकू नका, मुस्लिम धर्म सुद्धा हे… pic.twitter.com/FKyUsnJ0TA— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 19, 2023
यह भी पढ़ें- कल्याण के पास हुई दिल दहला देने वाली घटना, बच्ची के जाने से मां का रो-रोकर बुरा हाल
अबू आजमी ने क्या कहा?
अबू आजमी ने कहा, ”मैं ‘वंदे मातरम’ का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकता क्योंकि मेरा धर्म कहता है कि हम ‘अल्लाह’ के अलावा किसी के सामने नहीं झुक सकते।’ जो पाकिस्तान को नहीं बल्कि भारत को अपना देश मानते थे। इस्लाम हमें उसके सामने झुकना सिखाता है जिसने इस पूरी दुनिया को बनाया है। मेरे धर्म के अनुसार, अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता, तो इससे मेरे देश के प्रति मेरा सम्मान और मेरी देशभक्ति कम नहीं हो जाती मेरे दिल में और इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब
Join Our WhatsApp Community