कोरोना में सेवा के दौरान जिन कर्मियों की मौत हुई, उनके परिजन अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत बीमा के दावे के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) ने इस संबंध में 12 जुलाई को ही पत्र जारी कर दिया है।
31 जुलाई तक किया जा सकता है बीमा का दावा
जारी पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत बीमा के दावे का निष्पादन की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 तक कर दी गई है। पहले आवेदन की समय सीमा 15 जनवरी 2023 ही तय की गई थी।
अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत! इस कारण हुई दुर्घटना
दावेदारों से अपील
इस बाबत झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने बताया कि बीमा के दावे से संबंधित आवेदन चेक लिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेज और उपायुक्त द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र संबंधित जिले के सिविल सर्जन के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि द न्यू एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को भेजा जा सके।