राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rains) हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। तो कहीं जानमाल का नुकसान हुआ है। मुंबई (Mumbai) के पास मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) इलाके में भायंदर रेलवे स्टेशन (Bhayander Railway Station) (पूर्व) के सामने इमारत (Building) का हिस्सा ढह (Collapsed) गया है, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी है। मुंबई में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में इमारत के ढहने का खतरा बढ़ गया है। इस हादसे में एक शख्स फंस गया। फायर ब्रिगेड ने उक्त व्यक्ति को निकालने में सफलता हासिल कर ली है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मीरा-भायंदर में एक इमारत का हिस्सा ढह गया।
.
.
.
इमारत के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। #MiraBhayander #Building #Collapsed #MumbaiRain pic.twitter.com/0BsGscLKk4— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 20, 2023
यह भी पढ़ें- मणिपुर वीडियो मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भी शामिल
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार (20 जुलाई) सुबह की है।
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब
Join Our WhatsApp Community