भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन के जनरल कोच (General Coach) में सफर करने वाले यात्रियों की मौज होने वाली है। उन्हें खाने-पीने की चिंता नहीं होगी। स्टेशन (Station) के प्लेटफॉर्म (Platform) पर जनरल कोच के सामने ही ‘इकोनॉमी मील्स’ (Economy Meals) स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर बेहद किफायती दाम पर खाना-पीना उपलब्ध होगा। इतना किफायती कि सिर्फ 20 रुपये में खाना और 3 रुपये में पीने का पानी मिल जाएगा। भोजन में पूड़ी, सब्जी और अचार शामिल होगा।
बता दें कि जनरल कोच में सफर करने वालों को खाने-पीने के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए इकोनॉमी मील की शुरुआत की है। रेलवे बोर्ड की ओर से 27 जून 2023 को जारी पत्र में जीएस कोच के पास प्लेटफॉर्म पर इकोनॉमी मील परोसने का निर्देश दिया गया है। इन काउंटरों का स्थान जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाना है।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में टॉयलेट करना पड़ा भारी, लगा इतना जुर्माना
20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट
यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्धारित भोजन की कीमत में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट मिलेगा। इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा।
रेलवे के इकोनॉमी मील में क्या मिलेगा?
मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार मिलेगा। मील टाइप 2 में नाश्ता भोजन (350 ग्राम) शामिल होगा, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी। 50 रुपये के सेनैक्स मील में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे-छोले, छोले-भटूरे, पाव भाजी या मसाला डोसा खा सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिमी पैकेज्ड सील्ड ग्लास उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 3 रुपये रखी गई है।
मध्य रेलवे के इन स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाएं
1) एलटीटी
2)नागपुर
3) पुणे
4) मनमाड
5) खंडवा
6) भुसावल
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब
Join Our WhatsApp Community