विधवा को पीटने और अर्धनग्न हालत में घुमाने का मामलाः इस डर से चारों महिलाओं ने किया सरेंडर

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के बिठवाठेर निवासी अल्पना सैनी ने शिवनगर पत्थरखेड़ा निवासी सोमवीर पुत्र महेंद्र सिंह चौहान के साथ प्रेम विवाह किया था। दंपति को एक बेटा पैदा हुआ।

230

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवनगर पत्थर खेड़ा में करीब एक माह पहले विधवा महिला को बिजली की केबल से बुरी तरह पिटाई करते हुए अर्धनग्न हालत में गांव की सड़कों पर घसीटा गया था। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 20 जुलाई को घटना में शामिल आरोपित चार महिलाओं ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया।

यह है मामला
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के बिठवाठेर निवासी अल्पना सैनी ने शिवनगर पत्थरखेड़ा निवासी सोमवीर पुत्र महेंद्र सिंह चौहान के साथ प्रेम विवाह किया था। दंपति को एक बेटा पैदा हुआ। इसके कुछ दिन बाद बिजली विभाग में संविदाकर्मी सोमवीर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

राजस्थान में भूकंप से तीन बार कांपी धरती, यहां था भूकंप का केंद्र

यह है आरोप
आरोप है कि बाद में महेंद्र सिंह के परिवार ने एलएलबी की पढ़ाई कर रही महिला अल्पना को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। बीते माह पीड़िता अल्पना अपनी ससुराल रहने के लिए पहुंची तो ससुराल की आधा दर्जन महिलाओं ने उसे घर से बाहर खींच कर बिजली के केबल से बुरी तरह पिटाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। हद तो यह हो गई थी कि आरोपित महिलाओं ने अर्धनग्न हालत में सड़कों पर विवाहिता को घसीटा था। उस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सूचना पर रानी नागल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अल्पना को बचाया था लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अल्पना ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने अल्पना के चचेरे ससुर आरोपित विजयपाल, उसके पुत्र कुलदीप सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाकी लोग फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के घरों पर कुर्की के आदेश चस्पा किए तो 20 जुलाई को पीड़िता की चचेरी सास आरोपित शकुंतला पत्नी मोहन, प्रेमवती पत्नी विजयपाल, चचेरी भाभी ज्योति पत्नी कुलदीप और ननंद कुआं खेड़ा खालसा निवासी सुमन पत्नी मदन सिंह ने एसीजेएम प्रथम के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.