राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में 21 जुलाई को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ-कुछ देर के अंतराल में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।
An earthquake of Magnitude 4.4 strikes Rajasthan’s Jaipur: National Center for Seismology pic.twitter.com/jlW3NBnATR
— ANI (@ANI) July 20, 2023
तीन बार हिली धरती
लोगों ने पहला झटका सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया। इसकी तीव्रता काफी तेज थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह करीब चार बजकर चार बजकर नौ मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। इसका केंद्र जयपुर ही रहा। दूसरा भूकंप करीब चार बजकर 23 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 3.1 और अगला भूकंप करीब चार बजकर 25 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.4 रही। तीनों का केंद्र जयपुर और आसपास ही रहा है।
चंद्रमा के और नजदीक पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो ने मनाया अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस
Join Our WhatsApp Community