मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस अधिकारी रानू साहू गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ से की गई है।

412

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आईएएस अधिकारी रानू साहू (IAS officer Ranu Sahu) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है और ईडी (ED) ने यह कार्रवाई (Action) की है। ईडी ने पूरे छत्तीसगढ़ में तलाशी ली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। रानू साहू को कोर्ट (Court) में पेश किया गया है।

इस मामले में ईडी की ओर से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डीएमएफ से जुड़े नए घोटाले से जुड़े इस मामले में शुक्रवार को पहली बार सर्च ऑपरेशन हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत भी मिले। जिसके आधार पर आईएएस अधिकारी रानू साहू से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- रेलवे ने दिल्ली की दो मस्जिदों को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है प्रकरण? 

आरोपी अधिकारी को अदालत में पेश
आईएएस अधिकारी को पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करने और महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी ने आरोपी अधिकारी को स्थानीय अदालत में पेश किया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल समेत एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी। वहीं, एक नगर निगम के सहायक आयुक्त और आयुक्त के यहां भी छापेमारी की गयी।

देखें यह वीडियो- महिलांच्या सुरक्षेचा विषय पंतप्रधान मोदींनी अत्यंत गांभीर्याने घेतला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.