महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) अपने परिवार के साथ शनिवार (22 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने दिल्ली (Delhi) पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, सांसद और बेटे श्रीकांत शिंदे, बहू रुशाली शिंदे और पोते रुद्राक्ष मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे शाम 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने एक मित्र के पारिवारिक समारोह में शामिल होने दिल्ली आये थे। इसी कड़ी में उन्होंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी और अमित शाह से उनकी मुलाकात को कड़ा संदेश बताया जा रहा है। दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। ऐसे में उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात एक कड़ा संदेश है जो लोगों का मुंह बंद करने के लिए काफी है। आपको बता दें कि जब से अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़कर भाजपा और शिवसेना को समर्थन दिया है, तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- तहलका पत्रिका और तरुण तेजपाल को भारी पड़ा स्टिंग ऑपरेशन, अब चुकाने होंगे करोड़ों
क्या मुख्यमंत्री पद से हटेंगे एकनाथ शिंदे?
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट के कुछ नेता अजित पवार को सरकार में लाने के पक्ष में नहीं हैं। इससे उनमें आक्रोश चल रहा है। हालांकि, शरद पवार का साथ छोड़कर भाजपा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के साथ सरकार में शामिल हुए अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम घोषित किया गया है। वहीं उनके साथ आए विधायकों को भी मंत्री पद दिया गया है।
देखें यह वीडियो- महिलांच्या सुरक्षेचा विषय पंतप्रधान मोदींनी अत्यंत गांभीर्याने घेतला
Join Our WhatsApp Community