नागपुर: घर से निकला करोड़ो का धन, ऑनलाइन के नाम खेला हो गया

नागपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से ठगी का बड़ा प्रकरण पकड़ा है। इस प्रकरण से लोगों को ऑनलाइन गेम के माध्यम से चल रहे जुए के प्रति सावधान रहने की सीख मिलती है।

250
ऑनलाइन गेमिंग नकदी

नागपुर पुलिस (Negpur Police) ने करोड़ो के अवैध धंधे (Illegal Business) का भंडाफोड़ किया है। इसमें एक घर से दस करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई है। यह प्रकरण ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) का है। जिसमें लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी की गई है। इसका मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

नागपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि,गोंदिया का अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन (Anant Alias Sontu Navratan Jain) लोगों को ऑनलाइन गेम उपलब्ध कराता है। वह लोगों को पैसे कमाने की लालच देता है, सच्चाई में गेम खेलनेवाला हारता ही है। शिकायत मिलने के बाद नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में एक दल गठित किया गया। इस दल ने कार्रवाई की और जब अनंत जैन के घर में छापा मारा तो वहां से दस करोड़ रुपए की नकदी मिली है।

मोडस ऑपरेंडी
नागपुर के गोंदिया तहसील का अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन ने ऑनलाइन ऐप तैयार किया था। जो डॉक्टर्ड ऐप था। इसमें कैसिनो, रम्मी, तीन पत्ता, क्रिकेट जैसे गेम खेलने को उपलब्ध कराए जाते थे। खेलनेवालों को अच्छी कमाई की आशा जगती थी, लेकिन सच्चाई में में उसकी कभी आमदनी नहीं होती थी। डॉक्टर्ड ऐप कारण खेलनेवाला हमेशा हारता ही थी। इसका पता धीरे-धीरे खेलनेवालों लगा और एक ने पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में छापा मारा, जिसमें दस करोड़ रुपए से अधिक की रकम मिली है।

ये भी पढ़ें – भाभा अस्पताल या गंदगी का अंबार? जांच की हामी भर प्रशासन ने टरकाया

आरोपी फरार
इस प्रकरण में प्रमुख आरोपी अनंत उर्फ सोंटी नवरतन जैन के फरार होने की चर्चा है। अनंत ने अपना गिरोह बनाया था। उनके द्वारा वह लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कहता था। जो लोग ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आते थे, उन्हें पासवर्ड और यूजरनेम दिया जाता था। अनंत और उसके साथी लोगों को करोड़ो रुपए जीताने का लालच देता था। कुल ठगी 58 लाख 42 लाख 16 हजार और 300 रुपए का है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.