वर्षा से मनोरम हुआ नरहरा जलप्रपात, उमड़ी सैलानियों की भीड़

छत्तीसगढ़ के नरहरा जलप्रपात का आकर्षक नजारा देखने के लिए धमतरी सहित अन्य जिलों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। कांकेर क्षेत्र में अच्छी वर्षा से गंगरेल बांध में भी पानी की आवक बढ़ गई है।

564

वर्षा से छत्तीसगढ़ के वनांचल ग्राम नरहरा में जलप्रपात का नजारा देखते ही बन रहा है। इसका सौंदर्य निखर गया है। नरहरा जलप्रपात का आकर्षक नजारा देखने के लिए धमतरी सहित अन्य जिलों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। कांकेर क्षेत्र में अच्छी वर्षा से गंगरेल बांध में भी पानी की आवक बढ़ गई है। सीजन के सबसे अधिक 11 हजार क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध में 23 टीएमसी जलभराव हो चुका है। बांध को भरने के लिए अभी नौ टीएमसी पानी की और जरूरत है।

नरहराधाम जलप्रपात गुलजार
अंचल में वर्षा होने का सिलसिला जारी है। एकमात्र नरहराधाम जलप्रपात इन दिनों गुलजार है। इसे देखने के लिए रायपुर, भिलाई, दुर्ग, धमतरी समेत कई जगहों से सैलानी पहुंच रहे हैं। नरहरा जलप्रपात की दूरी धमतरी से करीब 18 से 20 किलोमीटर कुकरेल क्षेत्र में है। जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। पड़ोसी जिला कांकेर में अच्छी बारिश हो रही है। इससे गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। 22 जुलाई की रात आठ बजे गंगरेल बांध में 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव 23 टीएमसी पार कर चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अच्छी आवक होने के साथ जलस्तर बढ़ने लगा है।

जम्मू-कश्मीर में पांच जगह फटे बादल, दिल्ली के लिए ऐसा है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मुरूमसिल्ली बांध में करीब आधा टीएमसी जलभराव
वनांचल व पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से मुरूमसिल्ली बांध में 900 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है, इससे बांध में जलभराव बढ़ने लगा है। वर्तमान में खाली पड़े मुरूमसिल्ली बांध में करीब आधा टीएमसी जलभराव हो चुका है। दुधावा बांध में पानी की आवक बहुत ही कम है, फिर भी बांध में सात टीएमसी से अधिक जलभराव है। इसी तरह सोंढूर बांध में 1125 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ यहां पौने पांच टीएमसी जलभराव हो चुका है।

अब तक की हुई बारिश
जिले में 474 मिली मीटर औसत वर्षा दर्जः
मानसून शुरू होने के साथ एक जून से जिले में अब तक कुल 474 मिली मीटर औसत वर्षा हो चुकी है। धमतरी तहसील में 577 मिली मीटर, कुरूद में 549 मिली मीटर, मगरलोड तहसील में 501 मिली मीटर, नगरी में 358 मिली मीटर में बारिश दर्ज की गई है। वहीं भखारा तहसील में सबसे अधिक 580 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। कुकरेल में 454 मिली मीटर और बेलरगांव तहसील में सबसे कम 296 मिली मीटर बारिश हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.